Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित विशाल भजन संध्या में रही भजनों की धूम

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मेला में झमेला कर गई रे….पर झूमे भक्तःभक्तों ने लिया भजनों का आनंद

हाथरस-25 सितम्बर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 113 वे महोत्सव में मेला श्रीदाऊजी महाराज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मेले में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया। भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायको द्वारा भजनों की ऐसी लड़ी सुनाई गई कि श्रोता भजनों की मस्ती में डूब कर आनंदित होते रहे।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल मेला पंडाल में संयोजक अमित कुशवाहा एवं सह संयोजक डा. राहुल सिंह के संयोजन में आयोजित विशाल एवं भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा, कपिल लोहिया, डॉ. भरत यादव, सीए राज वाष्र्णेय, एसआरबी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप सेंगर, डा. पी.पी. सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ठा. राजेश सिंह गुड्डू भैया, ईओ संदीप सारस्वत आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों का आयोजकों ने जोशीला स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर श्रीधाम वृंदावन से भजन गायक विष्णु बाबरा और श्रीधाम गोवर्धन से प्रख्यात भजन गायक पं. भारत भूषण ने भजन प्रस्तुत कर भजनों की अमृत वर्षा की। जिसमें भक्त भजनों में झूम-झूम कर सराबोर होते हुए भजनों का आनंद लिया। संगीत के साथ भजनों को प्रस्तुत कर भजन गायकों ने पूरे वातावरण में समां बांध दिया और पूरा वातावरण भक्ति में डूब गया।
इस मौके पर विष्णु बाबरा ने मेरा दिल चुरा कर ले गया वो नटखट लाला.. है, राधा रसिक बिहारी तेरी सूरत है प्यारी प्यारी, मेला में झमेला कर गई रे जैसे भजन गाए। पं. भारत भूषण द्वारा- कजरारे मोटे-मोटे नैन नजर ना लग जाए सुनाकर भक्तों को आनंद में सराबोर कर दिया।अन्य भजनों की भी संगीतमय प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम के संयोजक अमित कुशवाहा, सहसंयोजक डॉ. राहुल सिंह ने सभी का जोशीला स्वागत किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष अनुराग दीक्षित, अंकित अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, कपिल भाटिया, तपेंद्र सिंह, विशाल दीक्षित, योगेश वर्मा, प्रदीप गुप्ता, अनिल कुशवाहा, रूपेश जैन, कपिल खंडेलवाल, हिमांशु उपाध्याय, सौरव पंडित, विशाल वर्मा, आयुष शर्मा, नवीन सबलोक, बंटी भैया, आदि तमाम लोग मौजूद थे। इस मौके पर कई घंटे तक जनता ने भजनों का आनंद लिया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर