हाथरस-28 अगस्त। ब्रज के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बार मेले को शासन ने राजकीय मेला घोषित किया है और इसके लिए 50 लाख रुपए की ग्रांट भी जारी की गई है। मेला विधिवत रूप से 9 सितंबर को बलदेव छठ के दिन से शुरू होगा। मेला के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल सहित अभी अन्य किसी भी कार्यक्रम की तिथि एवं कार्यक्रम संयोजक घोषित नहीं किए गए हैं। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के आयोजन को लेकर मेला प्रशासन द्वारा जहां तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं मेला स्थल पर झूले, खेल-तमाशे और अन्य मनोरंजन के साधन आने शुरू हो गए हैं। मेले के रास्तों को दुरुस्त किया जा रहा है और विभिन्न सामाजिक संगठन अपने शिविरों में साफ-सफाई का काम करा रहे हैं। मेले का ठेका इस बार एक करोड़ 18 लाख रुपए में लिया गया है और मेला 15- 20 दिनों तक चलता है।
ऐतिहासिक मेला महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संयोजकों को नियुक्त किए जाने को लेकर अभी मेला प्रशासन द्वारा मंथन किया जा रहा है और सभी की निगाहें सबसे ज्यादा मेला के आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल पर लगी हुई है। मेला में कई प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सात दिन तक चलने वाला विशाल कुश्ती दंगल, मुशायरा, लाफ्टर शो, भजन संध्या, कव्वाली, ख्याल, पंजाबी दरबार और संगीत सम्मेलन, अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन, अखिल भारतीय विराट एक शाम अटल जी के नाम कवि सम्मेलन आदि शामिल हैं। इन कार्यक्रमों के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और उम्मीद है कि अगले एक-दो दिनों में कार्यक्रमों के संयोजक भी फाइनल हो जाएंगे।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वर्ष 1912 से ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध मेला का प्रतिवर्ष आयोजन आयोजित आ रहा है। इसकी शुरुआत श्यामलाल तहसीलदार ने की थी, जो हाथरस तहसील में तैनात थे। उनके बेटे की बीमारी के बाद उन्हें एक सपना आया था, जिसमें उन्हें किला स्थित श्रीदाऊजी महाराज के मंदिर में पूजा-अर्चना करने और मेला आयोजित करने की प्रेरणा मिली थी। इसके बाद उनके बेटे की तबियत में सुधार हुआ और तब से यह मेला लगातार आयोजित होता आ रहा है। इस बार भी शासन ने मेला को राजकीय मेला का दर्जा दे दिया है और इसे भव्य बनाने के लिए मेला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियों की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
लक्खी मेला श्री दाऊजी की तैयारियां जारीःकार्यक्रम संयोजक नहीं हुये अभी घोषित झूले, खेल-तमाशे वालों का आना शुरू
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email