Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 9:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लक्खी मेला में विशाल संगीत सम्मेलन म्यूजिकल नाइट कल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

संगीत सम्मेलन में बाॅलीवुड अभिनेत्री कृति वर्मा व हरियाणवी अभिनेत्री सोनिका सिंह का होगा डांस धमालःहरियाणवी सिंगर केडी, राज व यू.के. हरियाणवी मचाएंगे धूम

हाथरस-26 सितंबर। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रथम प्रान्तीय मेला महोत्सव के 113 वें आयोजन में कल 27 सितंबर की रात मेला पंडाल में मेला समापन के अंतिम दिन बॉलीवुड एवं हरियाणवी कलाकारों द्वारा आयोजित विशाल संगीत सम्मेलन म्यूजिकल नाइट आयोजित की जाएगी। जिसमें देश और दुनिया में अपनी अदाओं एवं गानों से धूम मचाने वाले कलाकार धूम मचाने के लिए आ रहे हैं और कल आयोजित होने वाले विशाल संगीत सम्मेलन में भी भारी भीड़ उमड़ने की प्रबल संभावनाएं हैं।
उक्त संबंध में आज अलीगढ़ रोड स्थित रॉयल रिच होटल एंड रेस्टोरेंट पर आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संयोजक एवं भाजपा के पूर्व विस्तारक सौरभ शर्मा, कार्यक्रम सह संयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, विशिष्ट सहयोगी हिमांशु गौड तथा प्रतीक शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि लक्ष्मी मेला श्री दाऊजी महाराज के 113 में प्रांतीय प्रथम मेला में कल 27 सितंबर की रात 8 बजे से मेला पंडाल में मेला के समापन समारोह के अवसर पर बॉलीवुड एवं हरियाणवी कलाकारों द्वारा जनपद की जनता को मनोरंजन करने के लिए विशाल एवं भव्य म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया है।जिसमें बॉलीवुड एवं हरियाणवी कलाकारों द्वारा अपने डांस परफॉर्म एवं गानों से धूम मचाकर जनता को मनोरंजन कर आनंदित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कल मेला पंडाल में आयोजित विशाल संगीत सम्मेलन म्यूजिकल नाइट में बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं बिग बॉस व एम टीवी फेम कृति वर्मा की मदमस्त कर देने वाली अदाओं के साथ डांस का तड़का होगा, तो प्रख्यात हरियाणवी डांसर एवं 4 जी का जमाना की फेम सोनिका सिंह का जलवा जनता को देखने के लिए मिलेगा। जबकि अपने बेहद पॉपुलर सॉन्ग पिस्टल से महंगा तेरा लहंगा के गायक कुलदीप कौशिक केडी के गानों पर जहां जनता झूमेगी। वही हरियाणवी के सुपरहिट गाने- घुंघरू टूट जावेगा के सिंगर यूके हरियाणवी तथा चिलम के सूटटे के मशहूर सिंगर राज मावर के गाना की धूम मचेगी। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड एवं हरियाणवी कलाकार अपने डांस एवं गानों की प्रस्तुतियों से जनता को झूमने एवं नाचने तथा थिरकने पर मजबूर कर देगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनता की भारी भीड़ को देखते हुए उनके बैठने आदि के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था के भी तगड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय, सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पालिकाध्यक्ष श्रीमती श्वेता चैधरी, खैर के चेयरमैन संजय शर्मा, खैर के पूर्व वाइस चेयरमैन आनंद शर्मा मोनू के अलावा अन्य वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता, जनप्रतिनिधि आदि भाग लेंगे।
उन्होंने समस्त जनपद भर की जनता से विशाल संगीत सम्मेलन कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचकर बॉलीवुड एवं हरियाणवी कलाकारों द्वारा आयोजित डांस धमाल, मस्ती एवं गानों का आनंद लेने का अनुरोध किया है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर