हाथरस-20 सितंबर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 113 वें महोत्सव में मेला पण्डाल में मंगलवार की रात मुकाबला-ए- कब्बाली का शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें एक शमां व एक परवाना के बीच जोरदार मुकाबला हुआ और यह मुकाबला भोर की तड़के तक चला। वहीं मुकाबला- ए-कब्बाली में उमड़ी भीड़ भी सुबह तक जहां की तहां डटी रही।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में आयोजित विशाल मुकाबल-ए-कब्बाली का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ब्रज प्रांत के अध्यक्ष योगेश दीक्षित द्वारा फीता काटकर किया गया। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार मौजूद थे। कब्बाली के संयोजक शरद उपाध्याय नंदा व उनकी पूरी टीम ने सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।
मुकाबला-ए-कब्बाली में कब्बाल और कब्बाला ने संगीत के बीच खूब जुगलबंदी की और लोगों ने खूब तालियां बजाईं। कौमी एकता की प्रस्तुति के साथ शुरू हुए कार्यक्रम का लोगों ने खूब देर रात तक आनंद लिया।
मुकाबला-ए-कब्बाली में कब्बाल नौशाद साबरी ने नात पाक सुनाते हुए पढ़ा कि- अल्लाह सब्र का फल लेगा आज नहीं तो कल देगा, वो तो सब का पालन हारा है। जबकि गीत सुनाते हुए उन्होंने- मासूम नजर भोला मुखड़ा मिलते हुए लव हंसता चेहरा, ए मेरी जाने वफा तू मुझे अच्छी लगी सुनाया तो पंडाल में मौजूद भीड़ ने जमकर तालियां बजाते हुए आनंद लिया। वहीं उन्होंने राष्ट्रभक्ति पर सुनाते हुए-हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है, आ जाए बुराई पर तो इंसान बुरा है सुनाकर जमकर वाहवाही लूटी।
मुकाबला-ए-कब्बाली में कब्बालन गुलनाज बारसी आगरा ने सुनाया- कदम कदम पे साथ है हमारा तुम्हारा- हमारा तुम्हारा, हिंदू मुस्लिम भाई-भाई जाने जग यह सारा। जब उन्होंने गजल सुनाते हुए- कटती नहीं अब रात यह तेरे बिना तन्हाई में, मर जाए ना ओ जाने जां तेरे बिना तन्हाई में सुनाया तो पूरा पंडाल झूम उठा और जमकर तालियां बजाई। उन्होंने सुनाया- दिलबर खुदा के वास्ते ऐसा न कीजिए, गैरों से मिलकर प्यार का सौदा न कीजिए। उन्होंने ब्रज के राजा श्री दाऊजी महाराज के मेला महोत्सव में बुलाने पर दाऊजी के लिए भजन पढ़ा कि- मस्ती में रहकर मस्ताने हो गए, दाऊजी तेरे नाम के दीवाने हो गए सुना कर जमकर वाहवाही लूटी और यह मुकाबला भोर की तड़के तक चलता रहा।
मुकाबला-ए-कव्वाली महोत्सव में कार्यक्रम संयोजक शरद उपाध्याय नंदा द्वारा हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष पं. संदीप शर्मा, भाजपा नेता एवं पूर्व पटवारी राजवीर सिंह, सुभाष उपाध्याय कोल्ड वाले, साकेत पाराशर, डॉ. अनुज संत, हिंदूवादी नेता अभिषेक रंजन आर्य, लाफ्टर शो के संयोजक विकास भारद्वाज, हिमांशु गौड ,भूपेंद्र उपाध्याय, विजय सिंह प्रेमी, रविंद्र रावत, पीसी छाबड़ा, यवन चैहान आदि का फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष बालकिशन शर्मा ‘बालो गुरु’ व अतुल आंधीवाल एड. ने किया। इस मौके पर साकेत पाराशर, रुपो लाला, योगीराज उपाध्याय, उदय राज उपाध्याय, शशांक पचैरी, प्रयागराज उपाध्याय, विजय सिंह प्रेमी, विनीत शर्मा बंसी पंडित उदय राज उपाध्याय आदित्य शर्मा संजय शर्मा संजू बाबा राजू कौशिक तस्लीम अहमद वारसी डॉक्टर रईस अहमद अब्बासी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
लक्खी मेला में मुकाबला-ए-कब्बाली का मुकाबला चला तड़के भोर तकहिन्दू बुरा है ना मुसलमान बुरा है पर जमकर गूंजी तालियां
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email