हाथरस-7 सितम्बर। ब्रज के लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में 9 सितंबर को शुरू होने वाले विराट कुश्ती दंगल की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। मेला पंडाल स्थित अखाड़े की खुदाई एवँ मिट्टी डलाई का काम पूर्ण हो गया है। अखाड़े में लड़ने वालों पहलवानों के लिये समस्त व्यवस्थायें पूर्णता की ओर है।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के विशाल दंगल अखाड़े में आयोजित होने वाले विराट अखिल भारतीय कुश्ती दंगल की तैयारी के तहत दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने अखाड़े का निरीक्षण किया। उन्होंने दंगल कमेटी को समस्त व्यवस्थाओं को जल्द पूर्ण करने को कहा। वहीं दंगल संयोजक का जगह-जगह स्वागत का दौर जारी रहा। दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने किला स्थित मंदिर श्री दाऊजी महाराज पहुँचकर श्री दाऊजी महाराज के दर्शन किये। इसके उपरांत अपने साथियों के साथ मेला पंडाल स्थित दंगल अखाड़े पहुँचे और अखाड़े की मिट्टी को माथे से लगाया। दंगल संयोजक ने अखाड़े का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अखाड़े में मिट्टी को देखा। साथ ही पहलवानों एवँ अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की जगह को भी चिन्हित किया। उन्होंने दंगल स्थल की आवश्यक बेरिकेडिंग, मंच बनाने के साथ ही आसपास खाली जगह की विशेष सफाई कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान मुरारीलाल पचैरी, अरुण कुलश्रेष्ठ, अमरनाथ अग्निहोत्री, विष्णु आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
लक्खी मेला में दंगल की तैयारियां जोरों सेःदंगल संयोजक ने किया निरीक्षण
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email