श्री दाऊजी महाराज 113 वें लक्खी मेला हाथरस में क्षत्रिय शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ठाकुर श्री रघुराज प्रताप सिंह श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने किया।
शिविर उद्घाटन के दौरान श्रम एंव सेवायोजन मंत्री ने कहा की क्षत्रिय समाज सर्व समाज का इतिहास है। सब की रक्षा क्षत्रिय समाज सदियों से करता आ रहा है, आज भी हमें सदैव सभी के साथ मिलकर भाईचारा बना कर रखना है। हमें गर्व होना चाहिए भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम राम भी क्षत्रिय कुल में अवतरित हुए। शिविर में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र बांटे गए, शिविर में मौजूद क्षत्रिय वर्ग के लोगों ने मंत्री का फूलमाला बुके पटका पहनाकर सभी क्षत्रिय भाइयों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्री ठाकुर आकाश पोरुष, सहसंयोजक ठाकुर कुशलपल सिंह पोरुष, ठाकुर अनिल जादौन, महामंत्री क्षत्रिय महासभा पूर्व जिला मंत्री भाजपा ठाकुर धर्मेंद्र पाल सिंह, पीलू भैया, ब्लॉक प्रमुख हसायन ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ठाकुर जयपाल सिंह चैहान, ठाकुर बबलू सिंह सिसोदिया, ठाकुर देवेंद्र सिंह राघव, डॉ योगेंद्र सिंह गहलोत, योगेश सिंह पोरुष, जिला अध्यक्ष करणी सेना ठाकुर अमित जादौन, संगठन मंत्री ठाकुर अमित पुरुष, ठाकुर जोगेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष ठाकुर अनंत सोलंकी, मंडल महामंत्री ठाकुर अनिल, सहित तमाम क्षत्रिय मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm