हाथरस-21 सितंबर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक प्रथम प्रांतीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 113 वें महोत्सव में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की स्मृति में समर्पित एक शाम अटल जी के नाम अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज रात्रि 8 बजे से मेला पंडाल में आयोजित होगा। जिसमें देश के प्रख्यात गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना के गीतों का जहां जादू चलेगा, वहीं ओज, हास्य-व्यंग, गीत एवं श्रृंगार की लड़ी लगेगी। अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में इस बार कवियों का अनूठा संगम श्रोताओं को देखने के लिए मिलेगा।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में आज रात्रि को मेला पंडाल में 8 बजे से आयोजित होने वाले एक शाम अटल जी के नाम अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के निर्देशक जय शर्मा, संयोजक तरुण शर्मा, सहसंयोजक प्रवीण खंडेलवाल ने बताया है कि मेला श्री दाऊजी महाराज के ऐतिहासिक मेला पंडाल में आज रात 8 बजे से काव्य एवं साहित्य प्रेमी जनता को देश के प्रख्यात व नामचीन कवियों के देखने के साथ-साथ उनके ऐतिहासिक काव्य रचनाएं व्यंग बाणं, गीत, श्रृंगार, ओज की कविताएं सुनने का मौका मिलेगा। अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना के अलावा रामबाबू सिकरवार, दिनेश देसी घी, मोहन मुंतजिर, शिव किशोर खंजन, ओज कवि राम भदावर, अमित शर्मा, सुमित्रा सरल, डॉ. नितिन मिश्रा, उन्नति भारद्वाज जैसे नामचीन कवि शिरकत करने आ रहे हैं और एक शाम अटल जी के नाम अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में जनता को जहां ओज से हुंकार भरवाएंगे, वहीं गीतों से उन्हें गुनगुनाएंगे, जबकि श्रृंगार की झंकार होगी, तो हास्य कवि जनता को गुदगुदायेंगे।
उन्होंने समस्त जनता से अनुरोध किया है कि आज रात 8 बजे मेला पंडाल में पहुंचकर एक शाम अटल जी के नाम अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात वाणी पुत्रों के काव्य से काव्य रस धारा का आनंद लें।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
लक्खी मेला में एक शाम अटल जी के नाम विराट कवि सम्मेलन आज रात
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email