Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 5:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

लक्खी मेला दाऊजी महाराज में विराट कुश्ती दंगल संयोजक के लिए जोर आजमाइश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-22 अगस्त।ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव का आगाज गणेश चतुर्थी 7 सितंबर से हो जाएगा और मेले का औपचारिक उद्घाटन विधिवत बलदेव छठ 9 सितंबर को होगा तथा मेला की तैयारी जहां मेला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। वहीं मेला के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के लिए कई दावेदारों के बीच जोर आजमाइश चल रही है और दंगल से पहले दंगल संयोजक बनने के लिए कुश्ती चल रही है। संभावनाएं हैं कि मेला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही मेला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संयोजकों की घोषणा कर दी जाएगी।
ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव पूरे ब्रज में ही नहीं बल्कि देश भर में विख्यात है और मेला महोत्सव करीब 20 से 21 दिन तक आयोजित होता है और मेला महोत्सव में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र दाऊ बाबा के प्रिय खेल कुश्ती दंगल का आयोजन 6 दिन तक चलता है तथा दंगल अखाड़े में देश के नामी गिरामी एवं भारत केसरी, हिंद केसरी तथा प्रदेश केसरी पहलवान उतरते हैं। साथ ही विदेशी पहलवान भी दंगल अखाड़े में अपनी मल्ल विद्या का जौहर दिखा चुके हैं और जनता को मल्ल विद्या के रोमांचक जौहर देखने के लिए मिलते हैं तथा मेला महोत्सव में मेला पंडाल में विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षिक, कृषि, व्यापारी आदि से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इन कार्यक्रमों में भी राजनीतिक, सामाजिक, फिल्म इंडस्ट्रीज, औद्योगिक, व्यापारिक, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों की हस्तियां सहभागिता करती हैं।
ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के आयोजन के लिए जहां मेला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां को शुरू करते हुए कार्य शुरू कर दिया गया है। वही मेला के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल सहित मेला पंडाल एवं शिविर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विभिन्न दावेदारों द्वारा संयोजक बनने हेतु आवेदन किए गए हैं और इन आवेदनों में सबसे ज्यादा जोर आजमाइश एंव चर्चा का विषय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल है और दंगल संयोजक बनने से पहले दावेदारों में संयोजक बनने के लिए जोर आजमाइश शुरू हो गई है तथा सभी दावेदारों द्वारा संयोजक बनने के लिए अपने-अपने पक्ष में जोर लगाया जा रहा है। लेकिन संयोजक नियुक्त किए जाने में अंतिम निर्णय मेला प्रशासन का ही होगा।
ऐतिहासिक श्री दाऊजी महाराज मेला महोत्सव के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के लिए जिन दावेदारों द्वारा आवेदन किए गए हैं उनमें पूर्व दंगल संयोजक एवं ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष एवं श्री दाऊजी महाराज जन्मोत्सव अभिषेक महोत्सव के संयोजक रहे मदन गोपाल वाष्णेय, पूर्व सभासद मनोज अग्निहोत्री, सभासद मनीष अग्रवाल पीपा एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर संयोजक कृष्णा शर्मा पहलवान द्वारा दंगल संयोजक के लिए आवेदन किए गए हैं और मेला प्रशासन द्वारा सभी आवेदकों के आवेदनों पर विचार विमर्श किया जा रहा है और संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मेला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही मेला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा कर दी जाएगी।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर