Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 8:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लक्खी मेला क्षेत्र का डीएम ने भ्रमण कर लिया जायजा: व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-22 अगस्त। आगामी सितम्बर माह में (बल्देव छठ) से आयोजित होने वाले बृज क्षेत्र के मशहूर विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशीष कुमार ने आज मेला परिसर का भ्रमण कर यथास्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक मूल-भूत सुविधाओ को दुरस्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला परिसर में पार्किंग स्थल, दंगल स्थल, प्रशासनिक शिविर, विभिन्न समुदायों/राजनीतिक दलों के लगने वाले शिविर, विभिन्न प्रकार की लगने वाली दुकानों, झूलों, मेला परिसर में आने-जाने वाले मार्गों, मेले में प्रवेश एवं निकासी मार्ग हेतु किये जाने वाले प्रबन्ध के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी की।
उन्होंने उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को मेला परिसर में कराये जाने वाले कार्यों यथा जल निकासी, शौचालयों की मरम्मत, प्रकाश की उचित व्यवस्था, दर्शनार्थियों के बैठने हेतु सिटिंग स्टैण्ड, आवागमन के मार्गों की मरम्मत, पानी की टंकी, स्टैण्ड पोस्ट, पेयजल की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने संबंधी समस्त कार्यों को चिन्हित करते हुए कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पूर्ण मेला परिसर की साफ-सफाई कराने, कूड़े के एकत्र ढेरों को हटवाने एवं मरम्मत कार्य के तहत निकले मलबे को आवश्यक स्थल पर डलवाते हुए समतलीकरण कराने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर में बने हुए रिसीवर कैम्प के क्षतिग्रस्त द्वारों, मुख्य मार्ग द्वार तथा अन्य जर्जर हो रहे द्वारों को चिन्हित कर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दीवारों पर प्लास्टर, सीढ़ियों, वाच टॉवर की मरम्मत कराने के साथ ही क्षतिग्रस्त नालियों को सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला परिसर में लगने वाली विभिन्न प्रकार की दुकानों, कैम्पों, शिविरों हेतु ब्लॉकवार स्थलों का निर्धारण करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता विद्युत को मेला परिसर के जर्जर तारों/बंच केबलों की मरम्मत एवं आवश्यकतानुसार बदले जाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर