Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 9:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रोल बॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हुआ भुवनेश प्रताप सिंह का चयन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आगरा में आयोजित सत्रहवीं राज्य स्तरीय रोल बॉल चैंपियनशिप में बनारस, लखनऊ, फतेहपुर, मुरादाबाद, मेरठ आदि शहरों की टीम प्रतिभाग कर रहीं हैं। जिसमें सासनी के भुवनेश प्रताप सिंह को भी चुना गया है। भुवने इस प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएगा।
एक वार्ता में भुवनेश कोच कर्नल सिंह ने बताया कि सत्रहंवी राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में सासनी के भुवनेश प्रताप सिंह को चुना गया है। भुवनेश प्रताप सिंह कई महीनों से अपने कोच कर्नल सिंह के मार्गदर्शन में रोल बॉल चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं। कोच कर्नल सिंह ने बताया कि रोल बॉल दो टीमों के साथ खेला जाने वाला खेल है। यह रोलर स्केट्स, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, थ्रोबॉल का एक अनूठा संयोजन है। खेल का उद्देश्य निर्धारित समय में अधिकतम गोल करना है। जनपद हाथरस से कोच कर्नल सिंह के मार्गदर्शन में आधा दर्जन बच्चों की टीम प्रतिभाग कर रही है। जिसमें भुवनेश प्रताप सिंह, प्रियांशु गोयल, प्रथम शर्मा, केशव टालीवाल, वरुण अग्रवाल, कवीश अग्रवाल बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल से प्रतिभाग कर रहे हैं। भुवनेश प्रताप सिंह के दादा भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। हैमर थ्रो व दौड़ में कई बार राज्य का प्रतिनिधित्व पुलिस विभाग की तरफ से कर चुके हैं।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर