Explore

Search
Close this search box.

Search

November 4, 2024 10:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

रोजगार मेला 26 को

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-22 अक्टूबर। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला 26 अक्टूबर को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, श्यामकुंज, आगरा रोड, हाथरस में प्रातः 10ः00 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 4-5 कम्पनी/नियोजक द्वारा लगभग 250 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक आईटीआई, डिप्लोमा इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल रोजगारसंगम.यूपी.जीओवी.इन (तवरहंतेंदहंउ.नच.हवअ.पद) पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराकर 26 अक्टूबर जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं तथा अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि एवं बायोडाटा लेकर अवश्य आवंे।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने ब्राउजर में तवरहंतेंदहंउ.नच.हवअ.पद पोर्टल खोलकर उपर दॉयी ओर ैपहदनचध्स्वहपद में जाकर जॉब सीकर ऑप्शन का चयन करना हैं। साईन-अप पेज पर सभी सूचनाएं भरकर सबमिट करने पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करें। इसके पश्चात मोबाईल नम्बर व पासवर्ड डालकर साईन-इन करें। विवरण पेज खुलने पर पर्सनल डिटेल, एड्रेस, फिजीकल डिटेल, कैरियर प्रोफाईल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, लैंग्वेज, एक्सपीरियंस, स्किल आदि ऑप्शन दिखायी देंगे। अभ्यर्थी सभी ऑप्शन पूर्ण रूप से भरकर दुबारा चैक करने के पश्चात डाक्यूमेंट अपलोड करें। इसके पश्चात सबमिट व लॉक बटन पर प्रेस करने पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अभ्यर्थी को प्राप्त हो जायेगा।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर