हाथरस-10 जून। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला 12 जून को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर श्यामकुंज आगरा रोड में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
उक्त रोजगार मेले में होली हर्ब्स प्रा.लि. अलीगढ़, सूर्या इलैक्ट्रॉनिक्स, हिन्दुस्तान कन्सट्रक्शन कम्पनी, एल.जी. इलैक्ट्रॉनिक्स प्रा.लि. कम्पनियॉं नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। उनके द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर योग्य, प्रशिक्षित, तकनीकी अभ्यर्थियों का चयन कर ऑफर लैटर प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक आई.टी.आई., डिप्लोमा इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल ेमूंलवरंद.नच.दपब.पद पर प्रदर्शित रोजगार मेले में शामिल होने वाली कम्पनियों का रिक्ति विवरण देखकर ऑनलाइन आवेदन कर रोजगार मेले में शामिल हो सकते है तथा ऐसे बेरोजगार जो रोजगार मेले में भाग लेना चाहते है और किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण या आवेदन नही कर पा रहे है, ऐसे अभ्यर्थी भी सीधे मेला स्थल पर आकर नामांकन प्रक्रिया कर रोजगार मेले में भाग ले सकते है।
रोजगार मेले के उक्त दिनांक समय को सभी आवेदित नामांकन अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि, रिज्यूम एवं 2 फोटो साथ लेकर अवश्य आये।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
रोजगार मेला 12 कोःकंपनियां करेंगी चयन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email