हाथरस- 20 अगस्त। रेवेन्यू बार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक अध्यक्ष राकेश चैधरी की अध्यक्षता मे आहूत की गयी। जिसका संचालन संयुक्त सचिव शशांक पचैरी ने किया।
बैठक मे बार के एफिलेशन व रिन्यूल के सम्बन्ध मे गंभीर चर्चा की गयी। बैठक में आरोप लगाते हुए कहा गया कि दी गयी सूचना के उपरान्त भी बार के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार आय- व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने हेतु बैठक मे उपस्थित नहीं हुए। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कोषाध्यक्ष किसी कृत्य को अंजाम देने वाले हैं तथा बार फंड के लाखों रुपये का गबन करने की कोशिश मे हैं। सदन मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि 27 अगस्त को बार की बैठक में कोषाध्यक्ष द्वारा अपना आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया जाता तो कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर दर्ज कराते हुए बार कांउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को प्रस्ताव पास कर शिकायत की जायेगी।
बैठक मे प्रमोद गोस्वामी, जे.पी.जैसवाल, राजू सिंह, सुदर्शन शर्मा, आदर्श सक्सेना, अवधेश शर्मा, उमेश चंद्र शर्मा, ब्रजकान्त बाबू, जवाहरलाल पिप्पल, ओम प्रकाश ठेनुआ, राकेश कुमार शर्मा, वीरेंद्रपाल सिंह, नरेश कुमार सिंह, नितिन जैसवाल, मधुर चैधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
रेवेन्यू बार एसो.कोषाध्यक्ष पर आय व्यय ब्यौरा पेश न करने का आरोप
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email