मेला महोत्सव में उत्तर प्रदेश शासन के मंत्रियों को भी किया है आमंत्रित: मेला एवं कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण अनुरोध
हाथरस-3 अगस्त। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव का शुभारंभ अगले माह 9 सितंबर से होगा और जहां मेला की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं दाऊ बाबा के ऐतिहासिक लक्खी मेले से पूर्व माता रेवती मैया का भव्य मेला महोत्सव 7 अगस्त से आयोजित होगा और मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जबकि रेवती मैया मेला के आयोजकों द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।
श्री रेवती मैया मेला महोत्सव को लेकर आज मेन्डू रोड स्थित फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजकों डिस्ट्रिक्ट बार एशोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एडवोकेट ने बताया कि श्री रेवती मईया मेला के आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। यह मेला महोत्सव 7 अगस्त हरियाली तीज से 14 अगस्त तक भव्य एवं दिव्य आयोजन के साथ किला प्रांगण श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर आयोजित होगा। मेले का उद्घाटन हरियाली तीज 7 अगस्त को सांय 7 बजे प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ. विकास शर्मा द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मेले के कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश शासन के मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रमों के संयोजकों द्वारा अपने-अपने कार्यक्रमों की पूर्ण तैयारी की जा चुकी है। इस मेले में स्थानीय प्रतिभाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है। मेले को भव्य बनाने में मेला निर्देशक डॉ. विकास शर्मा, पूर्व दंगल संयोजक पं. प्रशान्त शर्मा, प्रमुख समाजसेवी विकास भारद्वाज के साथ मेला समिति के प्रमुख सदस्य पूर्व सभासद अशोक शर्मा, सहअध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित, समन्वयक अनिल कश्यप, बाँकेबिहारी अपना वाले, अशोक गुड वाले, रामगुप्ता प्रेस वाले, मुकेश गुप्ता जेबरी वाले, डॉ. नीरज वाष्र्णेय, आशु आँधीवाल, धीरज वाष्र्णेय एडवोकेट, कैलाशचन्द्र एडवोकेट, कवि रसराज लगे हुये हैं।
प्रेसवार्ता में प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ. विकास शर्मा ने शहर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि श्री रेवती मैया मेला महोत्सव में भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें और दाऊ बाबा-रेवती मैया के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। वही पूर्व अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एडवोकेट में बताया कि मेला महोत्सव में आने वाले किसी भी दुकानदार से कोई किसी प्रकार का चार्ज नहीं है । सभी दुकानदार अपनी दुकान निशुल्क रूप से लगायें।
प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम संयोजक मंजू शर्मा, प्रभूदयाल दीक्षित प्रभू, आशु कवि अनिल बौहरे, गोपाल अग्रवाल (श्याम लाडला), गोपाल शर्मा समाजसेवी, वी.के.भावना बहन, मनोज विजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।