हाथरस-9 अगस्त। हरियाली तीज पर श्री रेवती मईया मेले मे रात्रि को भक्ति संगीत सम्मलेन का भव्य रूप से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी डा. विकास शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बीके भावना बहन, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष मदन मोहन गौड़, पूर्व दंगल संयोजक बौहरे प्रशांत शर्मा, समाजसेवी दीपक बूटिया, व्यापार फेडरेशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आंधीवाल ने की एवं संचालन डा. नीरज वाष्र्णेय ने किया।
कार्यक्रम की संयोजक मंजू शर्मा भजन गायक ने भजन एवं मल्हार गाकर समा बांधा। जिससे भक्तगण झूमने पर मजबूर हो गये तथा बीएम जागरण पार्टी द्वारा मयूर नृत्य, राधाकृष्ण, शिव पार्वती एवं दाऊजी के स्वरुप की झाकियों ने नृत्य किया। जिससे भक्तों की भीड़ देर रात तक जमीं रही।
इस अवसर पर मेले की व्यवस्था में पूर्व सभासद अशोक शर्मा, बाँकेबिहारी अपना वाले, राम गुप्ता प्रेस वाले, शम्भूनाथ पुरोहित, अनिल कश्यप, अशोक गुड़ वाले, मुकेश जेवरी, कैलाश चंद्र एड., धीरज वाष्र्णेय एड., आशू आँधीवाल, ललित वाष्र्णेय एड., राजू वाष्र्णेय एड., आकाश ठाकुर एड., सुनील कुमार एड., प्रभुदयाल दीक्षित प्रभु, गोपाल शर्मा, श्याम लाडला, मनोज रसिया वाले, आशुकवि अनिल बौहरे, जयन्त तिवारी एड. आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
रेवती मईया मेला में भक्ति संगीत सम्मेलन में झूमे भक्त
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email