Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रेलवे स्टेशन सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रेलवे के उच्चाधिकारियों के दिशा- निर्देशों के अनुसार सासनी रेलवे से स्टेशन पर स्वच्छता अभियान 2024 स्वच्छता ही सेवा हो के अन्तर्गत सासनी रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीएम कुलश्रेष्ठ के साथ सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता सफाई अभिमान चलाया।
सफाई अभियान के दौरान स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि बरसात के दौरान स्टेशन पर जंगली घास, एवं अन्य पौधे पैदा हो गय थे। जिनमें विषैले जंतुओं के होने का अंदेशा था। चूंकि विषैले जंतु कभी भी किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए सफाई का होना अति आवश्यक है। इसके अलावा स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का सपना भी सफाई करने से ही पूरा होगा। हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए। सफाई अभियान में अवर अभियंता रेलपथ अमिता देव शाली, अवर अभियंता संकेत विवेक यादव, विद्युत अनुरक्षक संकेत गिरीश कुमार, विद्युत अनुरक्षक संकेत हीरालाल माहौर, संकेत सहायक सगर, संतोष कुमार, ट्रैक मेन्टेनर प्रमोद कुमार, श्यामवीर सिंह व मोहन सिंह यादव, राहुल सेंगर, आदि मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर