यात्री सुविधायें देखीं: स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने की है योजना
हाथरस- 5 सितंबर।उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु
बडोनी ने आज हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कई खामियां पाईं और इनसे संबंधित सुधार के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज के निरीक्षण से रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भारी खलबली मची रही।।
उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बडौनी द्वारा आज हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया और उन्होंने निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, फुट ओवरब्रिज, प्लेटफार्म और अन्य संबंधित क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर स्थित मंदिर के हैंड पंप के खराब होने पर नाराजगी जताई और उसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने आवश्यक निर्देश जारी दिये।।
उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बडौनी से इस दौरान गांव दादनपुर के कई ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित थे और उन्होंने रेलवे बाउंड्री वॉल के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। बडोनी ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा और शीघ्र समाधान किया। इस दौरान क्षेत्रीय समाजसेवी रामगोपाल दीक्षित द्वारा भी डीआरएम को रेलवे से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया।।
हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर आये मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडौनी द्वारा निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन को उच्चीकृत करने की योजना बनाई जा रही है। इस स्टेशन को एक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न उपाय किए जाएंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि यहां एक रिटायरिंग रूम भी बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को ठहरने की सुविधा मिलेगी। डीआरएम के निरीक्षण के दौरान अन्य रेलवे अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।