30अगस्त को तय होगी डिस्ट्रिक्ट बार के नेतृत्व की दिशा
हाथरस-23 अगस्त। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव ने अब रंगत पकड ली है। नामांकन के अंतिम दिन सभी पदों के लिए पर्चे दाखिल हो गये। नाम वापसी के अंतिम दिन कुछ पदों को छोड़कर अन्य सभी पदों पर लगभग 30 अगस्त को चुनाव लगभग तय माना जा रहा है।
विदित हो कि एल्डर कमेटी के निर्देशन में चुनाव समिति के राकेश शर्मा व राजीव तिवारी एडवोकेट आदि अधिकारियों की देख-रेख में कराये जाने वाले डिस्ट्रिक्ट बार का चुनाव लगभग पूरी तरह से रंगत पकड़ चुका है। आज नाम वापसी का अंतिम दिन था।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव तिवारी के मुताबिक आज शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितने पदों पर कितने प्रत्याशियों के मध्य चुनाव कराया जाना है। जबकि दूसरी ओर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अब अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार और जनसंपर्क में झौंक दी है।
हालात यह हैं कि रूठों को मनाने और औरों को रिझाने का दौर अपने चरम पर है। अब विजयश्री किसको किस पद पर वरण करेगी यह 30 अगस्त की सायं स्पष्ट हो पायेगा।