Explore

Search
Close this search box.

Search

November 4, 2024 10:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

रिजल्ट को लेकर पाॅलिटेक्निक काॅलेज में छात्रों का हंगामा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-7 अक्टूबर। शहर के आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रों ने अपने रिजल्ट को लेकर जमकर हंगामा काटा और छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के करीब 80 प्रतिशत के लगभग छात्र फेल हो गए हैं। जिसको लेकर छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया और मौके पर पहुंचे विद्यालय प्रशासन व पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। आक्रोशित छात्रों ने जाम लगाने की भी कोशिश की। छात्रों ने मांग है कि उनकी कॉपी पुनः चैक कराई जाए और री चैक की फीस न जमा करवाएं।
शहर के आगरा रोड स्थित मुरलीधर गजानन्द पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रों ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि उनका इस बार का रिजल्ट त्रुटि पूर्ण आया है जिसमें 80 प्रतिशत छात्रों को फेल है। छात्रों का आरोप है कि उन लोगों को 6-6 सब्जेक्ट में फेल कर दिया है। छात्रों का कहना है कि जो छात्र 6 सब्जेक्ट में फेल है उसका 500 प्रति विषय के हिसाब से री-चैक की फीस जाएगी और 3000 रूपये जमा करने पर भी गारंटी नहीं है कि वह पास हो जाएंगे। जिनकी पांच सब्जेक्ट से ज्यादा में वैक है उनको पुनः उसी क्लास में पढ़ना पड़ेगा और दोबारा पूरी साल की फीस जमा करनी पड़ेगी।
छात्रों का आरोप है कि जहां 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है। वही हंगामे में विभिन्न सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल थे। जिन्होंने कहा कि उन्होंने मेहनत और लगन के साथ परीक्षा दी लेकिन इसके बावजूद उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा। छात्रों शिक्षकों के बीच भी नोकझोंक हो गई और छात्र कॉलेज के अंदर ही धरने पर बैठ गए। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने छात्रों को समझने की कोशिश की। पुलिस में छात्रों को समझाया कि अगर उनकी कोई समस्या है तो वह अपनी शिकायत विद्यालय के प्राचार्य से करें, इसके बाद छात्र धीरे-धीरे शांत होने लगे और पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल मुकेश कुमार ने छात्रों की शिकायत सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि यदि छात्र लिखित में अपनी शिकायत देंगे तो वह उसे उच्च अधिकारियों के पास भेजेंगे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर