हाथरस-7 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर अलीगढ़ रोड पर शुरू हो गया है। सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग में जिले के सभी नगरों एव खंडो से शिक्षार्थी प्रशिक्षण के लिए सम्मिलित हुये हैं। प्रशिक्षण वर्ग मे बौद्धिक, योग, आसन, दंड, नियुद्ध, समता के साथ भारतीय संस्कृति के विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षा वर्ग का शुभारंभ हरिगढ़ विभाग कार्यवाह योगेश ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर एव पुष्पार्चन कर किया।
उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षार्थियों का मार्ग दर्शन करते हुये हरिगढ़ विभाग कार्यवाह योगेश ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य शिक्षार्थियों में राष्ट्र प्रेम की दृष्टि, कर्तव्य बोध, मैत्री, सामर्थ्य, सेवा ओर समर्पण जैसे सद्गुणों का विकास करना है। वर्ग में शिक्षार्थी अनुशासन एव समय पालन सीखने के साथ उनके अंदर कार्य करने की क्षमता का भी विकास होता है।
इस अवसर पर वर्ग कार्यवाह अरविंद, वर्ग पालक रवि जोशी, जिला प्रचारक रवि प्रकाश, विभाग सह कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ, जिला कार्यवाह रामकिशन, सह जिला कार्यवाह आलोक पचैरी, सिकंदराराऊ प्रचारक तुलसीदास, मुरसान नगर प्रचारक संजीव, सादाबाद नगर प्रचारक उमेश, सासनी नगर प्रचारक अनमोल, जिला व्यवस्था प्रमुख मनीष अग्रवाल, जिला बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा, जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर, सह नगर कार्यवाह टिंकू राना, नगर बौद्धिक प्रमुख अमित गौतम, सह बौद्धिक प्रमुख लक्ष्मीकांत दीक्षित, प्रधानाचार्य लोकेंद्र नाथ शर्मा, प्रबन्धक मनोज अग्निहोत्री आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमलाःघायल
November 11, 2024
8:04 pm
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग शुरू
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email