हाथरस-29 मई। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में 13 जुलाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु बैठक न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत महेन्द्र श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) चित्रा शर्मा, अपर जनपद न्यायाधीश हर्ष अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव प्रशान्त कुमार व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जयहिन्द कुमार सिंह एवं प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिव नारायण शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे। जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारीगण से राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई में सिविल, लघु आपराधिक, राजस्व, स्टाम्प व फौजदारी एवं अन्य मामलों के अधिक से अधिक वादों को निस्तारण करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये तथा उन्होंने अब तक नियत किये गये वादों की स्थिति के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। उन्होंने सभी अधिकारीगण से यह भी अपेक्षा की गयी है कि पक्षकारों को सुलह-समझौता के आधार पर वादों को निस्तारण कराने के सम्बन्ध में उत्प्रेरित करें।
समस्त अधिकारीगण द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email