Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय लोकदल का बड़ा दांव बंटी भैया बने जिला महासचिव

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 12 नवंबर। राष्ट्रीय लोकदल ने जनपद में बड़ा दाव खेला है और जिले की कार्यकारिणी घोषित करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष श्याम प्रधान ने जिले के महासचिव की जिम्मेदारी बंटी भैया के हाथों में सौंपी है। अब वह जनपद में होने वाले पार्टी के विशेष कार्यक्रमों में संचालन करते हुए नजर आएंगे। साथ ही साथ मीडिया डिबेट कार्यक्रम के राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से प्रवक्ता भी होंगे।
इससे पहले वह बहुजन समाज पार्टी की ओर से मीडिया डिबेट कार्यक्रम में जाया करते थे और सत्ता पक्ष व विपक्ष के लोगों के लिए भारी पड़ते थे। उन्हें मीडिया डिबेट कार्यक्रम का लंबा अनुभव है। उन्हें जिले का महासचिव बनाकर पार्टी ने दलित वोटो पर अपनी पकड़ मजबूत की है। जनपद में जाटव समाज के वोटांे की संख्या ज्यादा मात्रा में है और वह इस समाज से ताल्लुक रखते हैं। उनको कैडर देने का लंबा अनुभव है। माना जा रहा है कि पार्टी उनके सहारे जाटव समाज के वोट में सेंधमारी करेगी। जनपद के वह मजबूत और तेजतर्रार जाटव समाज के नेता माने जाते हैं। समाज में उनकी बहुत अच्छी छवि है। समाज के साथ होने वाले अन्याय अत्याचार के खिलाफ भी अपनी आवाज को वह हमेशा बुलंद करते हैं और जिले के सभी अधिकारियों तक उस आवाज को पहुंचाते हैं।
उनके राष्ट्रीय लोकदल में आने से और जिले का महासचिव बनाए जाने से सपा और बसपा को बड़ा नुकसान होगा और उसका सीधा फायदा एनडीए गठबंधन को मिलेगा। रालोद के नवनियुक्त जिला महासचिव बंटी भैया को सादाबाद विधायक प्रदीप चैधरी गुड्डू एवं जिलाध्यक्ष श्याम चैधरी द्वारा नियुक्त पत्र सौंपा गया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर