हाथरस-21 अगस्त। शहर के रामलीला मैदान स्थित प्रावदा दैनिक जिला कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण जिलाधिकारी आशीष कुमार व पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने संयुक्त रुप से किया।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला मैदान का चैराहा गुब्बारांे व तिरंगे झंडो से सजाया गया था। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशीष कुमार व पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने माॅ सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण कर झण्डा रोहण किया। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुये कि हमारा नैतिक दायित्व है कि शहीदों के परिवारों की देखभाल अपने परिवार की तरह करें। उन्हें यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो प्रशासन को अवश्य अवगत करायें। जिससे उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा सके। सही मायने में शहीदों के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर जिलाधिकारी आशीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, जिला पूर्ति अधिकारी धु्रवराज यादव, कोतवाली सदर प्रभारी विजय कुमार सिंह की आगवानी प्रावदा दैनिक जिला प्रतिनिधि उमाशंकर जैन ने सभी का माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर डीएम स्टेनो शीलेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार, प्रावदा दैनिक जिला जिला प्रतिनिधि उमाशंकर जैन के अलावा पंजाबी मार्केट कपडा कमेटी अध्यक्ष हरीश आहूजा, सचिव मुरारीलाल, सह सचिव भानू प्रताप सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष राजकुमार चावला, आडीटर राजेश वाष्र्णेय, सुधीर जैन ज्वैलर्स, कमलेश जैन लाल वाले, अमित जैन मंदिर, अनूप जैन लाल वाले, जिनेन्द्र जैन, संदीप जैन ज्वैलर्स, गगन जैन, अतुल जैन वसुंधरा, पुष्कर कुमार लालसा, शम्मी गौतम, पूर्व सभासद दुर्गेश वर्मा, आयोग दीपक, विद्यासागर विकल, साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी, मनोज माहेश्वरी, डॉ. योगेश शर्मा, राजू शर्मा, पवन जैन, पुलकित जैन, युगल अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, निशू अग्रवाल, माधव अग्रवाल, बैंक कर्मचारी नेता बीके शर्मा, अशोक शर्मा बल्लभ वाष्र्णेय, कपिल पाठक, जीतू चैधरी, उमाकांत कुलश्रेष्ठ बॉबी, मोनू कुरैशी, रोहित राज सहित पंजाबी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी, व्यापारी, कर्मचारी, पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन व्यापारी नेता योगेंद्र शर्मा उर्फ योगा पंडित ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
रामलीला मैदान पर धूमधाम से मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोहजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया ध्वजारोहणःचैराहे को तिरंगे झंडे व गुब्बारांे से सजाया
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email