अर्द्धरात्रि तक बाजारों में उमड़ी भीड़ःआज होगा रावण वध एवं दहन
हाथरस-12 अक्टूबर। श्री रामलीला महोत्सव के तहत शहर में बीती रात्रि को आयोजित मां काली प्रर्दशन को देखने के लिये शहर के विभिन्न बाजारो मे भारी भीड उमड पड़ी। जबकि रामलीला बाडे मे राम और रावण की सेना के बीच भीषण युद्ध हुआ।
सादाबाद गेट स्थित अगूमल धर्मशाला में पूजा अर्चना के उपरांत मां काली शोभायात्रा सादाबाद गेट से होकर निकाली गयी। सादाबाद गेट स्थित अंगूमल धर्मशाला पर मां काली की पूजा कर मां काली का खप्पर भरने के उपरांत सार्वजनिक धार्मिक सभा अध्यक्ष रामबहादुर यादव भोला पहलवान, श्री रामलीला महोत्सव के संयोजक एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. अविन शर्मा, मंत्री कैलाश चन्द्र अग्रवाल, दिनेश यादव, विनय माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, सिद्धार्थ बाठिया जैन द्वारा आरती की गयी। काली प्रदर्शन देखने के लिये शहर के लोगों मे विशेष उमंग व उत्साह रहता है। देर रात तक बाजारों में काली प्रदर्शन देखने के लिये लोगांे की भारी भीड उमडती रही तथा जगह जगह लोगों ने मां काली की आरती कर भोग प्रसादी वितरित की।
अर्द्धरात्रि तक मां काली विभिन्न बाजारों में खेलते देखी गयी। तमाम लोग काली मां की हाथों के पंखांे से हवा भी कर रहे थे। भक्त मां काली के जयकारे करते हुए माता काली के प्रदर्शन को कर रहे थे और तमाम बाजारों में मैया की आरती उतार कर पूजा अर्चना कर भक्तों द्वारा उनसे आशीर्वाद लिया गया।
इस मौके पर सार्वजनिक धार्मिक सभा अध्यक्ष रामबहादुर यादव भोला पहलवान, प्रबंधक पवन गौतम, संयोजक डॉ. अविन शर्मा, मंत्री कैलाश चन्द्र अग्रवाल, दिनेश यादव, संजय यादव, पंकज यादव, अमित यादव, अशोक वाष्र्णेय, राम अवतार यादव, अर्पित यादव, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम, विनय माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, सिद्धार्थ बाठिया जैन, सचिन गौड़, बॉबी यादव, देश दीपक रावत, गोविंद राम शर्मा, कुशाग्र यादव, महेश गौतम, मदन गौतम आदि मौजूद थे।