Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 6:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

राजेन्द्र लोहिया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-17 अगस्त। हमारा देश त्यौहारों का देश है, इनमें से कुछ धार्मिक त्यौहार है तो कुछ राष्ट्रीय त्यौहार, स्वतंत्रता दिवस भारत का सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्यौहार है। इस त्यौहार को हम सब प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को मनाते हैं। यह त्यौहार हमें हमारे देश की महानता और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों की याद दिलाता है। इसी याद में आज राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर में देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक कपिल लोहिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, ज्ञान की देवी मां सरस्वती और महान स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। बच्चों ने कई संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नृत्य संगीत ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया वहीं दूसरी ओर विद्यालय के छात्रों ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। आज के शुभ अवसर पर विभिन्न पदों पर मनोनीत छात्रों को प्रबंधक ने सैश देकर उनका उत्साहवर्धन किया। सभी छात्र-छात्राएं हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए काफी उत्साहित और प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार को मनाने का हमारा असली उद्देश्य शिक्षा प्राप्त करना है तथा एकजुट होकर देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाना है। इस अवसर पर कोषाध्यक्षा श्रीमती मधु लोहिया, स्कूल की प्रबंध समिति से उमाशंकर जैन, प्रधानाचार्या श्रीमती चारू गुप्ता, उपप्रधानाचार्य कपिल भाटिया एवं सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर