हाथरस-10 अगस्त। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति की हुई हत्या की घटना में वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक गत 21 जुलाई को मुकेश शर्मा पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम रम नगला द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि 20 जुलाई की रात्रि मे करीब 11 बजे आरोपी चरन सिंह द्वारा उसके भाई हीरेश शर्मा को पैसे का हिसाब कराने के लिये अपने घर बुलाकर ले गये थे। तभी आरोपीगणों द्वारा मारपीट कर उसके भाई की हत्या कर दी। जिसके सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 21 जुलाई को हत्या की घटना करने वाले 1 मुख्य आरोपी चरन सिंह को तथा 26 जुलाई को 2 आरोपी अनीश उर्फ खल्हड व तोताराम को तथा 31 जुलाई को कोमल पुत्र चरन सिंह को तथा 2 अगस्त को राजेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
उक्त घटना में शेष वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के क्रम में आज 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
गिरफ्तार आरोपियों में कैलाशी पुत्र चरन सिंह, आकाश पुत्र दौजीराम, संजय पुत्र रामवीर सिंह निवासीगण रमनगला हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी योगेश कुमार मय टीम थाना हाथरस जंक्शन शामिल थे ।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
रम नगला हत्याकांड में तीन आरोपी और किये गिरफ्तार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email