Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 8:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रक्षाबंधन पर्व पर डग्गेमार वाहनों ने काटी चांदी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ – रक्षाबंधन पर आने जाने वालों की भीड़ बढ़ी तो सोमवार को स्थानीय पंत चौराहा एवं बस स्टैंड पर मारामारी का नजारा दिखा। बसों व ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्री धक्कामुक्की करते नजर आए। भीड़ का आलम यह था कि बस आते ही लोग उसके पीछे दौड़ने लगते थे। यात्रियों को बसों की कमी न हो इसके लिए रोडवेज ने सभी बसें रूटों पर उतार दीं थीं , इसके बावजूद बहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और डग्गेमार वाहनों का सहारा लेना पड़ा। जिसके चलते डग्गामार वाहनों ने जमकर चांदी काटी ।
पंत चौराहे पर वाहनों की भारी भीड़ नजर आई । रोडवेज के तमाम इंतजामों के बावजूद यात्री गंतव्य की बस के लिए परेशान होते रहे। जलेसर , कासगंज, हाथरस, अलीगढ़, एटा व हसायन सभी मार्गों पर भारी भीड़ रही। दो पहिया वाहन भी जमकर दौड़े। बहनों ने अपनी जान जोखिम में डालकर डग्गेमार वाहनों में यात्रा की । डग्गेमार वाहनों ने भी मौके का जमकर लाभ उठाया ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर