अचानक गिरे हाईटेंशन विद्युत लाइन के दो पोल, मची अफरा तफरी सिकंदराराऊ। कस्बा के रोडवेज बस स्टेंड के निकट सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गई । जब जी टी रोड पर लगे दो विद्युत हाईटेंशन लाइन के पोल अचानक गिर गए । गनीमत रही कि उस समय विद्युत आपूर्ति बाधित थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता था । सोमवार की दोपहर को रोडवेज बस स्टेंड के पास रक्षाबंधन पर्व की भीड़ चल रही थी । तभी अचानक जी टी रोड पर लगे दो हाईटेंशन विद्युत लाइन के पोल अचानक गिर गए और लाइन के तार आस पास रह रहे लोगो के घरों से छुल गए । दोनों पोलो के गिरते ही जी टी रोड पर भगदड़ मच गई । जिस समय पोल गिरे उस दौरान विद्युत आपूर्ति बंद थी । मामले की सूचना तत्काल विद्युत विभाग को दी गई । सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियो ने दोनों पोलो में पोल के टुकड़े फसा जुगाड़ कर पुनः खड़े कर दिए । बतादे कि कस्बा में लगे अधिकाश हाईटेंशन विद्युत लाइन के पोल नीचे से पूर्णरूप से गल चुके हैं। जिसके कारण आए दिन हाईटेंशन विद्युत लाइन के पोल गिरने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व कस्बा के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी में भी अचानक विद्युत हाईटेंशन लाइन का पोल एक मकान के ऊपर गिर गया । उस समय लाइन में आपूर्ति भी चालू थी । गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई । लोगों ने पोल बदलाव जाने की मांग की है ।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
रक्षाबंधन पर्व पर डग्गेमार वाहन में यात्रा करती महिलाएं ।
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email