सिकंदराराऊ- भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व नजदीक होने के चलते बाजारों में दुकानें राखियों से पूरी तरह से सज गईं। जिससे बाजार गुलजार हो गए है। राखियां खरीदने को बाजारों में शनिवार को बहनों की खासी भीड़ उमड़ी ।
कस्बा व ग्रामीण अंचलों में रक्षा बंधन पर्व को लेकर भाई-बहनों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस बार ये पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की मंगल कामना करती है। जिसके चलते बाजार गुलजार हो गए है।
कस्बा के नयागंज , बड़ा बाजार , पुरानी सब्जी मंडी रोड , जी टी रोड पर राखियों की दुकानें सज गई हैं। दुकानों पर रखी सुंदर-सुंदर राखियां बहनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बाजारों में बच्चों , बुजर्गो एवं युवाओं के लिए अलग अलग राखियां जमकर बिक रही है। मंगलवार को बहनों में भाइयों के लिए राखी खरीदने को लेकर उत्साह दिखाई दिया। बहनों ने भाइयों के लिए बाजारों में जमकर राखियों की खरीददारी की। साथ ही बाजारों में घेवर की भी जमकर बिक्री हुई ।