हाथरस- 10 जून। रक्तदाता फाउंडेशन के बैनरतले रविवार को कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट पर माहौर गेस्ट हाउस स्थित जय मां कैला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंक पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिला संयोजक ठा. राजेश सिंह गुड्डू भैया द्वारा प्रभु श्रीराम जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण करके शुभारंभ किया गया और रक्त वीरों एवं रक्त वीरांगनाओं के रक्तदान करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में 32 रक्तवीरों एवं रक्त वीरांगनाओं द्वारा रक्तदान किया गया।
रक्तदाता फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों एवं रक्त वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि एवं प्रमुख समाजसेवी ठाकुर राजेश कुमार सिंह गुड्डू भैया ने उनको बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, जीवन दान है और यह अमूल्य है। रक्तदान करने से शरीर के अंदर उर्जा का संचार होता है और बीमारियों से छुटकारा मिलता है। रक्तदान करने वाला रक्तवीर मानव जीवन शिरोमणि है। हम उसकी तुलना ईश्वर समान कर सकते हैं। क्योंकि वह एक जीवन रक्षक की अहम भूमिका निभाता है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि रक्तदाता फाउंडेशन के समाजसेवी कार्यांे की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। मैं संपूर्ण टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सामाजिक कार्यों के अधिक से अधिक कार्यक्रम करते रहें और समाज में अपनी भूमिका निभाने में सदैव तत्पर रहें।
इस मौके पर रक्तदाता फाउंडेशन की संपूर्ण टीम द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रमुख समाजसेवी ठाकुर राजेश कुमार सिंह गुड्डू भैया का पीत वस्त्र पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया एवं जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात जितेंद्र वर्मा का भी पटका एवं प्रतीक चिन्ह के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सदस्य राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, नरेंद्र सिंह, सचिन अग्रवाल, सेवा भारती के नगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, निस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, एडीएचआर के प्रवीण गुप्ता, नेकी की दुकान के जिलाध्यक्ष मुकेश जैन, संकल्प सेवा से अभिमन्यु भारद्वाज, गौरव जैन, शालिनी भारद्वाज, पारस गुप्ता, मंगलयान यूनिवर्सिटी से डॉ. विकास शर्मा, नवीन गुप्ता, पुरोहित दिनेश अग्निहोत्री, दिनेश और बॉबी लाला, फेडरेशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक बूटिया पं. शैलेंद्र शर्मा, बॉबी भैया, पं. हरेंद्र शर्मा, आकाश वर्मा, सुनील अग्रवाल, ओमप्रकाश वर्मा, सचिन अग्रवाल, दिनेश सरदाना, देवकीनंदन ठाकुर, राजू भैया, किशन सिंह राठौड़, मनीष अग्रवाल उर्फ पीपा गुरु आदि का भी पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का विशेष आयोजन रक्त वाहिनी की जिलाध्यक्ष श्रीमती गुंजन गर्ग एवं उनके पति समाजसेवी आशीष गर्ग एवं उनके पुत्र स्पर्श गर्ग द्वारा रक्तदान करने पर संस्था द्वारा भव्य स्वागत किया गया। संस्था द्वारा सभी रक्तवीरों और रक्त वीरांगनाओं का भी पटका एवं प्रतीक चिन्ह एवं उपहार दिया गये एवं जूस, बिस्किट, फल खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की सफलता में एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वाष्र्णेय एवं कैला देवी बैंक के डायरेक्टर मुरारीलाल द्वारा संस्था की समस्त टीम को प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम की सफलता पर प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रक्तदाता फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर सुरेश अग्रवाल, संजीव पचैरी, आकाश ठाकुर, सखी सीमा अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सौरभ जैन रानू, जिला महामंत्री सौरभ शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कार्तिक अग्रवाल, रक्त वाहिनी की जिला प्रमुख श्रीमती गुंजन गर्ग, जिला महामंत्री शुभी गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष कृतिका तायल आदि का विशेष योगदान रहा।