Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

युवा समाजसेवियों ने दी मानवता की मिसाल: मांग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-10 सितंबर। गत 6 सितम्बर को थाना चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई नगला भुस के निकट रोडवेज बस व मैक्स पिकअप में हुई भीषण भिडन्त में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत हो जाने से इस भीषण दर्दनाक हादसे को देख जहां हर कोई सिहर उठा। वही भाजपा नेता अनुज चैधरी व युवा समाजसेवी सौबी कुरैशी ने भी आगे बढ़कर पीड़ितों की मदद करने में पूर्ण सहयोग किया और मानवता की मिसाल पेश की।
भाजपा नेता अनुज चैधरी व युवा समाजसेवी सौबी कुरैशी को उक्त भीषण सडक हादसे की सूचना मिली। जिसमे जनपद आगरा की तहसील एत्मादपुर के गांव सैमरा (निकट खंदौली) निवासी मुन्ना अल्वी का परिवार सासनी मुकुंद खेड़ा में अपने रिश्तेदार के यहाँ चेहल्लम के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे और लौटते में चन्दपा के पास मैक्स और रोडवेज की भीषण सड़क दुर्घटना में उनके परिवार के 15 लोगों का इंतकाल होना इंतेहाई अफसोसनाक है और करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। उक्त दोनों घायलों को देखने तत्काल बागला हाॅस्पीटल अपने साथियों के साथ पहुंचकर घायल लोगों का हाल जानकार उनको तत्काल आगरा व अलीगढ रेफर कराया और पोस्टमार्टम हाउस पहुॅचकर उनका प्रशांसन की निगरानी में पोस्टमार्टम करवाकर उनके शवों को घर भिजवाया गया।
युवा समाजसेवी सौबी कुरैशी ने सरकार से मरने वाले व्यक्तियों के लिये दस-दस लाख रूयये के मुआवजे की मांग की है। इस दौरान उनके साथ बल्लू भाई, सत्तार भाई, चॉद, वसीम पहलवान, सबीब, बिलाल, सुल्तान, आरिफ, जीशान, रसीद, सनी, अज्जू नेताजी आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर