सादाबाद-29 अगस्त। कोतवाली क्षेत्र के मुरसान रोड स्थित गांव बहादुरपुर भूप के निकट आज एक युवक का शव मिलने से भारी हड़कंप मच गया और मौके पर क्षेत्रीय लोगों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक की गर्दन और शरीर के अन्य भागों पर धारदार हथियार के गहरे निशान थे। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर घटना की छानबीन कर मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है । वहीं पुलिस द्वारा मृतक युवक की शिनाख्त भी कराई जा रही है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के मुरसान रोड स्थित गांव बहादुरपुर भूप के निकट आज सुबह एक युवक का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मृतक की गर्दन व शरीर पर गहरे घाव एवं चोट के निशान थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और पुलिस द्वारा मृतक के शव की शिनाख्त कराई गई तो युवक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के ही गांव सरोंठ निवासी गौरव (23 वर्ष) के रूप में हुई है।
बताया जाता है मृतक युवक के परिजनों ने पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर पर शव की पहचान की। परिवार के लोगों ने बताया कि गौरव कल शाम से गायब था। वह पहले नेवी में नौकरी करता था और उसके बाद अब अपनी गांव में ही स्थित बीज की दुकान पर बैठता था और कोचिंग भी करता था। 3 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उस पर अभी कोई बच्चा नहीं है। परिवार के लोगों का कहना है कि गौरव की हत्या की गई है, लेकिन यह हत्या किसने की इस बारे में अभी वह कुछ नहीं कह सकते। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल और तेज कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
युवक की हत्या से सनसनीःपुलिस जांच में जुटी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email