Explore

Search
Close this search box.

Search

November 2, 2024 1:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःपरिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकन्द्राराऊ-27 जुलाई। कोतवाली क्षेत्र के गांव रतनपुर में बीती रात्रि को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने कुछ लोगों पर जमीन हड़पने के लिए जहर खिलाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताते हैं गांव रतनपुर निवासी छत्रपाल सिंह पुत्र रविंद्र पाल सिंह खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बताया जाता है कि उसका जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। ये लोग छत्रपाल की जमीन को हड़पना चाहते थे। आरोप है कि इन लोगों ने बीती रात्रि को उसे शराब पिलाई और इस दौरान उसे जहर खिला दिया। इससे छत्रपाल की हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की गहनता से छानबीन और पूछताछ की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी एवं सात माह के पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर