हाथरस-20 अगस्त। कुछ लोगों द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर करने का आरोप है। सभी आरोपी दूसरे समुदाय के हैं। इस मामले में कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले को लेकर छानबीन और पूछताछ में जुटी है।
बताते हैं थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अखईपुर निवासी अंशुल पुत्र ओमप्रकाश गत 13 अगस्त को अपने गांव से कस्बा मेंडू में घर का सामान लेने के लिए गया था। काफी देर तक जब वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। वह सिकंद्राराऊ रोड पर पुलिस लाइन के पास प्लैटिना मोटरसाइकिल के साथ लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। इस पर हाथरस गेट कोतवाली पुलिस को उसके परिवार के लोगों ने सूचित किया और उसे जिला अस्पताल लेकर आए। वहां थोड़ा होश आने पर अंशुल ने बताया कि कुछ लोगों ने मारपीट कर उसकी यह हालत की है।
बताते हैं उक्त सभी कस्बा मेंडू के रहने वाले हैं। अंशुल को उसके परिवार के लोग जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ ले गए। वहां डॉक्टरों की हड़ताल होने के कारण उसे वापस हाथरस के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए। इसके बाद उसे आगरा के निजी नर्सिंग होम में दाखिल कराया। इलाज के दौरान अंशुल की मौत हो गई। आगरा में पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया।
इधर कोतवाली हाथरस गेट में इस मामले में तहरीर दी गई है। सभी हमलावर दूसरे समुदाय के हैं। घटना की जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के लोग भी हाथरस गेट थाने पहुंच गए और इस मामले को लेकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
युवक की पीट-पीटकर हत्या का आरोपःकोहरामहिंदूवादी संगठनों ने की कार्यवाही की मांग
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email