हाथरस-30 नवम्बर। श्याम कुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर कालेज में सड़क सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत यातायात प्रबन्धन कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त के निर्देशन में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतवर्ष में सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्युदर को कम करना व युवाओं को सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करने के लिये संकल्पबद्ध करना था।
जिलेभर में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये आयोजित यातायात माह का समारोह बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक), राम प्रवेश राय (क्षेत्राधिकारी, यातायात), सुभाष यादव (प्रभारी यातायात), हर्षित गुप्ता एड., प्रशासनिक प्रमुख), एमएलडीवी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने बतलाया कि सड़क सुरक्षा का ज्ञान हमें न खुद की, बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करता है। वर्तमान समय में बढ़ती अनुशासन हीनता युवाओं की मृत्युदर में बढोत्तरी का मुख्य कारण है। अक्सर हमें अपने मौलिक अधिकार याद रहते हैं, परन्तु मूल कर्तव्यों का संज्ञान नहीं होता है। जे़ब्रा क्रासिंग, ट्रेफिक लाइट, नशीले पदार्थों का सेवन न करना, हैलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग आदि नियमों का पालन कर हम सड़क दुर्घटनाओं से अपना बचाव कर सकते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार (आरआई), अशोक कपूर, इं. विवेक कुमार, नवजोत शर्मा, राहुल गुप्ता, सतीश गोड़से, शैलकान्ता गुप्ता, शाजिया रफीक खान, रेखा जादौन, ललिता पाठक, काजोल, राजेन्द्र प्रसाद, प्रियंका जैन, आरके शर्मा, संजय मिश्रा, कृष्णकान्त कौशिक, सुनीता राय, सारिका सोनी, बबिता भारद्वाज, जीतू अरोरा, पुनीत वाष्र्णेय, सत्यवती आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।