हाथरस- 7 अगस्त। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा जनपद में दुर्घटना सम्भावित स्थानों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाकर मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, दोषपूर्ण नंबर प्लेट आदि के संबंध में कुल 110 चालान किये गये । साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई ।।
आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात गोपाल सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल द्वारा मय यातायात पुलिस के जनपद में दुर्घटना सम्भावित स्थानों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों (सासनी गेट चौराहा,फैक्ट्री एरिया चौकी के पास ) पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, दोषपूर्ण नंबर प्लेट आदि वाहनों की चैकिंग की गई । इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 110 वाहनों के चालान किये गये। जिसमे 2 चालान मॉडिफाइड साइलेंसर के किये गये है ।। चैकिग अभियान के दौरान प्रभारी यातायात द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई तथा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलते समय हमेशा दो पहिया वाहन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर चलें, वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, वाहनों में काली फिल्म, प्राइवेट वाहनों पर लाल-नीली बत्ती, हूटर/सायरन का प्रयोग न करें तथा गलत दिशा में वाहन न चलायें । दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें ।