विद्युत विभाग की लापरवाही और उदासीनता का खामियाजा जनता को भरना पडता है। घरों में जलने वाली बिजली का बिल बेहिसाब आता है। विल न भरने पर उनका कनैक्शन काट दिया जाता है और फिर उस कनैक्शन को जोडने के लिए विद्युत विभाग द्वारा रूपया वसूला जाता है। मगर विद्युत विभाग की मर्जी से सडक के किनारे खंबों पर लगी लाईटें सूरज को रोशनी दिखाकर उजाला करती है।
कस्बा में बिजली की फिजूल खर्ची साफ देखी जा सकती है। एक तरफ जहां लोगों को भीषण गर्मी के मौसम में पंखे कूलर एसी चलाने के कारण अधिक बिजली की आवश्यकता होती है और विद्युत विभाग लोगों से बिजली बचाने की अपील करता है वहीं नगर पंचायत सासनी के ही विद्युत पोलों पर दिन में बल्ब जलते नजर आते हैं। जो प्रशासन व विभाग की बिजली बचाओ वाली योजनाओं का मजाक उड़ाते साफ नजर आते हैं। अगर दिन में जलने वाले बल्बों पर अंकुश लगाया जाय तो काफी बिजली की बचत की जा सकती है। क्योंकि इसी बिजली को बचाने की कवायद में बिजली कटौती में बढ़ोतरी कर दी जाती है। जिससे शहर की जनता काफी परेशान होती है। अतः प्रशासन और विभाग को चाहिए समय रहते बिजली की इस तरह होने वाली फिजूल खर्ची पर लगाम लगाए और भीषण गर्मी में विद्युत कटौती न करें। किसी ने ठीक ही कहा है सब कुछ लूटा के होश में आए तो क्या किया दिन में अगर चिराग जलाए तो क्या किया।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
यहां दिन में सूरज को रोशनी दिखाती है सरकारी एलईडी लाईट
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email