Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 12:33 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

यहां दिन में सूरज को रोशनी दिखाती है सरकारी एलईडी लाईट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

विद्युत विभाग की लापरवाही और उदासीनता का खामियाजा जनता को भरना पडता है। घरों में जलने वाली बिजली का बिल बेहिसाब आता है। विल न भरने पर उनका कनैक्शन काट दिया जाता है और फिर उस कनैक्शन को जोडने के लिए विद्युत विभाग द्वारा रूपया वसूला जाता है। मगर विद्युत विभाग की मर्जी से सडक के किनारे खंबों पर लगी लाईटें सूरज को रोशनी दिखाकर उजाला करती है।
कस्बा में बिजली की फिजूल खर्ची साफ देखी जा सकती है। एक तरफ जहां लोगों को भीषण गर्मी के मौसम में पंखे कूलर एसी चलाने के कारण अधिक बिजली की आवश्यकता होती है और विद्युत विभाग लोगों से बिजली बचाने की अपील करता है वहीं नगर पंचायत सासनी के ही विद्युत पोलों पर दिन में बल्ब जलते नजर आते हैं। जो प्रशासन व विभाग की बिजली बचाओ वाली योजनाओं का मजाक उड़ाते साफ नजर आते हैं। अगर दिन में जलने वाले बल्बों पर अंकुश लगाया जाय तो काफी बिजली की बचत की जा सकती है। क्योंकि इसी बिजली को बचाने की कवायद में बिजली कटौती में बढ़ोतरी कर दी जाती है। जिससे शहर की जनता काफी परेशान होती है। अतः प्रशासन और विभाग को चाहिए समय रहते बिजली की इस तरह होने वाली फिजूल खर्ची पर लगाम लगाए और भीषण गर्मी में विद्युत कटौती न करें। किसी ने ठीक ही कहा है सब कुछ लूटा के होश में आए तो क्या किया दिन में अगर चिराग जलाए तो क्या किया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर