हाथरस-3 अगस्त। शहर के मौहल्ला श्रीनगर में आज उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला ने यह आरोप लगाया कि विद्युत विभाग का एक कर्मचारी सीढ़ी लगाकर उसके घर पर चढ़कर विद्युत लाइन का तार काटने लगा।महिला का आरोप था कि उस समय वह घर में नहा रही थी। इस विद्युत कर्मचारी ने उसकी वीडियो भी बना ली। शोर मचाने पर यह कर्मचारी वहां से भाग गया। मौके पर जब भीड़ एकत्रित हो गई और लोग हंगामा करने लगे तो इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।।
विद्युत विभाग द्वारा रोजाना की भांति आज भी विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया और बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए। बताया जाता है मौहल्ला श्रीनगर की एक महिला का आरोप है कि एक युवक उसके घर पर सीढ़ी लगाकर चढ़ गया और विद्युत कनेक्शन काटने लगा। इस महिला का यह भी आरोप था कि उस समय वह घर में नहा रही थी। इस युवक ने उसकी वीडियो भी बनाई। शोर मचाने पर युवक वहां से भाग गया। महिला द्वारा शोर मचाने पर मोहल्ले के काफी लोग वहां एकत्रित हो गए। इन लोगों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि युवक ने यह हरकत की है। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।।
वहीं हंगामा और शोरगुल की जानकारी मिलने पर थाना हाथरस गेट पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।