सिकंदराराऊ – मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन से मौसमी बीमारियों ने भी अपने पांव पसार दिए हैं । सर्दी, जुकाम ,बुखार ,मलेरिया के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। मौसमी बीमारियों एवं वायरल फीवर के भारी संख्या में मरीज उपचार कराने को सीएचसी पहुंच रहे है।
मौसम में लगातार आ रहे परिवर्तन से अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से पीड़ितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में वायरल फीवर सहित मौसमी बीमारियों से पीड़ित पहुंच रहे हैं। इसकी वजह है कि पहले काफी तेज गर्मी हुई और फिर बारिश से तापमान में गिरावट आई। इसकी वजह से वायरल फीवर, मलेरिया के रोगियों की तादाद बढ़ रही है। सरकारी के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी बुखार और अन्य संक्रामक रोगों के मरीज काफी तादाद में पहुंच रहे हैं। बच्चे भी संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में अभी इन बीमारियों के मरीजों की भरमार है । सीएचसी प्रभारी डा राज वर्मा ने बताया कि लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। घरों के आसपास जलभराव एवं गंदगी एकत्रित न होने दें। कूलर, बर्तन, टंकी आदि में ज्यादा समय तक पानी एकत्रित न होने दें। अपने आप को मच्छरों से बचाएं। वायरल फीवर के काफी मरीज आ रहे हैं। वायरल फीवर में भी प्लेटलेट्स गिरती हैं। लोग इसे डेंगू समझते हैं। ऐसी स्थिति में लोग घबराएं नहीं और योग्य चिकित्सक की सलाह लें।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
मौसम परिवर्तन होते ही वायरल फीवर एवं मलेरिया के बड़े रोगी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email