हाथरस-10 सितम्बर। शहर में आज सुबह बदमाशों ने बीच बाजार में एक दुकानदार से लाखों रुपए कीमत की चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर हड़कंप मचा दिया। पैदल चलकर आया एक शातिर युवक एक मोबाइल फोन विक्रेता के गले से तीन तोले की सोने की चेन छीन कर भाग गया। इस चेन में एक तोले का लॉकेट भी पड़ा था। थोड़ी दूरी पर जाकर यह बदमाश अपने एक साथी के साथ बाइक पर बैठकर वहां से भाग गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल हो पैदा हो गया। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को लेकर पूछताछ की।
बताया जाता आज सुबह कोतवाली सदर क्षेत्र के शहर में सादाबाद गेट पर अशोक अरोरा की अरोरा कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल फोन की आमने सामने दो दुकानें हैं। आज सुबह करीब 8रू30 बजे जब वह दुकान के बाहर कुर्सी डालकर अपने नाती के साथ बैठे हुए थे। तभी वहॉ एक युवक पैदल चलकर आया और उसने उनसे कहा कि वह एक फोन का चार्जर खरीदना चाहता है। दुकानदार अशोक अरोरा ने उससे कहा कि वह अभी दुकान के लड़के को बुलाते हैं।
बताया जाता है इसी दौरान शातिर युवक ने उनके गले में लटकी सोने की चेन पर झपट्टा मारा और मास्क पहन कर आया यह युवक सोने की चेन को छीनकर पैदल ही सामने गली में भाग गया। उक्त गली रोड़वेज बस स्टैंड पर जाकर खुलती हैं। वहां इस बदमाश का एक दूसरा साथी बाइक लेकर खड़ा था।
दुकानदार अशोक अरोरा ने युवक का पीछा किया, लेकिन तब तक यह बदमाश अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर बैठकर वहां से भाग चुका था। बीच शहर में हुई इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन की। उक्त पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस बदमाशों को तलाश रही है। पुलिस द्वारा कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज को भी देखा गया है और पुलिस बदमाशों की तेजी से तलाश रही है।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
मोबाइल दुकानदार के गले से दिन-दहाड़े झपटटा मार तोडी जंजीर
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email