मोदी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है-अजय रावतरुहेरी मंडल के गांव चिंतापुर में लाभार्थी जनसंपर्क अभियान के संयोजक भाजपा नेता पं अजय रावत प्रदेश मंत्री भाजपा समर्थन मंच एवं संयोजक आईटी ने घर-घर जाकर शक्ति केंद्र संयोजक छोटेलाल राजोरिया एवं बूथ अध्यक्ष के साथ सभी लाभार्थियों से जनसंपर्क कर स्टीकर, मोदी गारंटी पंपलेट एवं 9090902024 पर मिस कॉल करवा कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से विस्तार से समझाया।
इस अवसर पर लाभार्थी जनसंपर्क अभियान के संयोजक अजय रावत ने कहा कि मोदी सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ देश के सबसे निचले पायदान के लोगों को भी मुख्य धारा में शामिल करने के लक्ष्य के साथ शुरुआत की थी। मोदी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है। इसी के तहत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा से मोदी सरकार ने इन 10 सालों में निरंतर ऐसी योजनाएं लागू की। जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हों और उनका जीवन आसान बने। भाजपा सरकार के लिए चार जातियां सर्वोपरि हैं, गरीब, युवा, किसान और महिला। जब देश के गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। आज देश में गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवा उत्थान एवं किसान सम्मान का नया अध्याय लिखा जा रहा है। भाजपा सरकार की केंद्र एवं प्रदेश की योजनाओं का सबसे बड़ा लाभ इन चार जातियों को सबसे ज्यादा मिला है। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और पीएम मोदी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया और कहा फिर से एक बार मोदी सरकार। इस अवसर पर छोटेलाल राजोरिया, गिरीश सेंगर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm