Explore

Search
Close this search box.

Search

December 8, 2024 1:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मैमोरी ट्रेनर प्रो0 डाॅ0 ई.वी. स्वामीनाथन का प्रथम दिवस षिक्षकों एवं पुलिसकर्मियों को समर्पित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
बच्चों को जीवन लक्ष्य के साथ जीवन का उद्देष्य भी बतायें …..
हाथरस-27 जुलाई। सेवाभाव का यह अर्थ कदापि नहीं कि आप सब कुछ छोड़कर जंगल में चले जायें या विरक्त सन्यासी बन जायें। सेवाभाव तब है जबकि सभी के बीच कार्य व्यवहार करते हुए आपकी भावनायें षुभभावनायें चराचर जगत के लिए बनी रहें। समय को, परिस्थितियों को, व्यक्तियों को, वातावरण को कोसने की बजाए हर परिस्थति को स्वस्थिति के आधार से परिवर्तन करके सेवाभाव बनाये रखना महानता है। तनाव को अपनी सोच में न रखकर दूसरों को साझा करना जरूरी है। उक्त अभिव्यक्ति पुलिस लाइन में तनाव प्रबन्धन से सम्बन्धित कार्यक्रम में प्रोफेसर डाॅ0 ई0वी0 स्वामीनाथन ने पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
मुख्य अग्निषमन अधिकारी राजकुमार वाजपेई के सानिध्य में पुलिस लाइन के मनोरंजन हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में आई0आई0टी0 और आई0आई0 एम0 के कोर्पोरेट ट्रेनर इंजीनियर स्वामीनाथन भाई ने कहा कि जैसा आप संकल्प करेंगे वैसे ही आसपास का वातावरण बनेगा यह विज्ञान सिद्धान्त है, यह उन्होंने क्वाण्टम थ्यौरी के आधार पर बताया। जैसे संकल्प आप दूसरों के लिए करेंगे वैसे ही संकल्प दूसरा भी आपके लिए करेगा, यह भी आइंसटीम का नियम है। इसलिए सबसे पहले स्व की रक्षा तब दूसरों की रक्षा कर सकेंगे।
इधर बागला इण्टर काॅलेज में डी0आई0ओ0एस0 संत कुमार के सानिध्य में आयोजित प्रधानाचार्यों की बैठक में सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर ई0वी0 स्वामीनाथन भाई ने कहा कि यह समाज के लिए खतरनाक स्थिति है युवा रोजगार के लिए मेहनत कर रहे हैं अध्ययन कर रहे है, उसमें असफलता मिलने पर वे आत्महत्या भी कर रहे हैं लेकिन खतरनाक स्थिति यह है कि उन बच्चों के साथ अब उनके अभिभावक भी आत्महत्या कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों और षिक्षकों से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि वे बच्चों को जीवन के उच्च लक्ष्य तो दें साथ ही जीवन के उच्च आदर्ष और उच्च जीवन के उद्देष्य की भी चर्चा करें। देष की सेवा किसी भी क्षेत्र में यदि ईमानदारी से करते हैं तो यह भी सर्विस ही है।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अग्निषमन अधिकारी राजकुमार वाजपेई ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तनाव प्रबन्धन के कार्यक्रम तो सुरक्षाबलों के लिए निरन्तर आयोजित होते रहने चाहिए। इस अवसर पर आर0आई0 राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार यादव, उपनिरीक्षक सुषील, हैड काॅन्सटेबल पुस्पेन्द्र सिंह, है0 काॅ0 हरीषंकर , है0 काॅ0 उदयभान सिंह, एफ0एस0ओ0 सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों के अलावा जीतू पहलवान, गजेन्द्र भाई, मनोज भाई, बी0के0 कोमल बहिन, बी0के0 दिनेष भाई उपस्थित थे। कार्यक्रम का षुभारम्भ राश्ट्रगान एवं सम्पन्नता राश्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ हुई।
रविवार को राधेगार्डन में सायंकाल 4 बजे से ‘‘वाह जिन्दगी वाह’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, यह जानकारी बी0के0 षान्ता बहिन ने दी।
dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर