हाथरस-10 अगस्त। किला प्रांगण स्थित श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर आयोजित श्री रेवती मईया मेले मे दूसरे दिन रात्रि को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी डा. विकास शर्मा ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मदनमोहन गौड़, अंकित गौड़, वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश चंद्र एड., मंदिर सेवायत सुरेश चतुर्वेदी, पूर्व संयोजक समाजसेवी तरुण शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉफ्टर शो के पूर्व संयोजक समाजसेवी विकास भारद्वाज ने की एवं संचालन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एड. ने किया। कार्यक्रम के संयोजक यूट्यूबर प्रभुदयाल दीक्षित प्रभु थे। जिनके संयोजन मे काफी प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपनी गायिकी से जादू बिखेरा जिससे जनसमुदाय झूम उठा।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में श्रीमती पंकज कुमारी कुशवाहा एवं प्रभुदयाल दीक्षित प्रभु स्वयं थे। जिन्होंने निष्पक्षता से निर्णय किया। जिनमंे प्रथम अमित उपाध्याय, द्वितीय सागर गौतम, तृतीय प्रियांशी खाकरा रहे। इन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा जनसमुदाय से मंजू शर्मा भजन गायिका, डा. नीरज वाष्र्णेय, महेशचंद्र सुमन, कुशाग्र चतुर्वेदी, ठाकुर महेन्द्र पाल सिंह, हीरेश कौशिक, पूजा दीक्षित, कृष्णा दीक्षित ने भी अपनी गायकी का प्रदर्शन किया। जिसे जनसमुदाय ने खूब सराहा। कार्यक्रम का समापन निर्णायक मंडल प्रभु दयाल दीक्षित एवं पंकज कुमारी कुशवाहा ने देशभक्ति के गीत के साथ किया।
इस अवसर पर बाँकेबिहारी अपना वाले, राम गुप्ता प्रेस वाले, शम्भूनाथ पुरोहित, अनिल कश्यप, अशोक गुड़ वाले, मुकेश जेवरी, कैलाश चंद्र एड., धीरज वाष्र्णेय एड., डा. नीरज वाष्र्णेय, आशू आँधीवाल, ललित वाष्र्णेय एड., आकाश ठाकुर एड., गोपाल शर्मा, समाजसेवी राजेंद्र चैधरी आदि थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
मेला श्री रेवती मईया में दूसरे दिन गायन प्रतियोगिता की रही धूम
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email