हाथरस-11 सितंबर। ब्रज प्रसिद्ध लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में श्री अग्रवाल सभा द्वारा संचालित श्री अग्रवाल शिविर का भव्य उद्धघाटन समारोह आयोजित किया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गोविंद प्रसाद अग्रवाल दाल वालों एवं सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा अग्रवाल शिविर का उद्घघाटन फीता काटकर किया। तदउपरांत महाराजा श्री अग्रसेन जी की अष्टधातु की विशाल मूर्ति पर विशिष्ट अतिथि प्रदीप गोयल दाल वालों एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
शिविर संयोजक राकेश कुमार अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल एवं व्यवस्थापक अनूप अग्रवाल उदय द्वारा नगर के प्रमुख वृद्धजनों अशोक अग्रवाल रिटा. प्राचार्य, सुभाष चंद्र अग्रवाल सिलीकेट वाले, राजकुमार लकड़ी वाले, अजय कुमार गर्ग चीनी बाबू, वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवतार अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल रोडवेज वाले, दाऊदयाल अग्रवाल कोषागार, दयाशंकर अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल बैंक वाले, सुभाष चंद्र अग्रवाल, ललित कुमार अग्रवाल, गोपाल प्रसाद अग्रवाल दाल वाले, रवि प्रकाश गोयल दाल वाले, राम रतन अग्रवाल सर्राफ, मुरारीलाल अग्रवाल बाबा, डॉ. अजय अग्रवाल एवं विष्णु अग्रवाल लाला राशन वालों का दुशाला उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर वृद्ध अग्रबंधु सम्मान से सम्मानित किया गया।
शिविर संयोजक राकेश अग्रवाल तथा सहसंयोजक सुनील कुमार अग्रवाल, नीरज कुमार अग्रवाल नीटू एवं प्रमोद अग्रवाल द्वारा मंचासीन अतिथियों, सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल बैंक वाले, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराने वाले, महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप पोद्दार, प्रमुख उद्योगपति कृष्णा खेतान, राकेश बंसल हींग वाले, पदेन सदस्य अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले, राजेश तायल, मनीष कुमार अग्रवाल पीपा, दिनेश चंद्र सेकसरिया एवं सतीश चंद्र गोयल दाल वालों का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में संयोजक तथा सहसंयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल, रौनक मित्तल हीग वाले एवं ऋषभ कुमार दाल वालों द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सर्राफ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मंत्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले, संयुक्त मंत्री रामकुमार अग्रवाल फाॅल वाले, बर्तन व्यवस्थापक निरंजन लाल अग्रवाल डब्बू , मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल दाल वाले, पत्रिका संपादक कैलाश चंद्र भगतजी, शरद अग्रवाल डिब्बा वाले, अनुराग गर्ग, दीपक बूटिया एवं समारोह में सभी अग्र बंधुओ का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया।
अग्रवाल शिविर के शुभारंभ के मौके पर कपिल अग्रवाल दाल वाले एवं मनोज अग्रवाल राया वालों ने सभा में अपने विचार व्यक्त किये।शिविर संयोजक राकेश अग्रवाल दाल वालों द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर सभी अग्र बंधुओ एवं सभी अग्र महिला शक्ति को धन्यवाद दिया।
अंत में समारोह का समापन अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा शिविर में अग्रवाल युवा मंडल, अग्रवाल युवा मेडिकल स्टोर तथा समस्त अग्र बंधुओ का शिविर में आने के लिए धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट द्वारा किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
मेला श्री दाऊजी महाराज में अग्रवाल शिविर का भव्य उद्घाटनःवृद्धजनों का सम्मान
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email