हाथरस-9 सितम्बर। मेला श्री दाऊजी महाराज में साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अनिल कुशवाहा द्वारा किया गया। जिसमें जनपद के 15 विद्यालयों के तीन-तीन बच्चोें द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्रथम पुरूस्कार राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर, द्वितीय पुरूस्कार अक्रूर इण्टर कॉलेज तथा तृतीय पुरूस्कार रामचन्द्र अग्रवाल कन्या इण्टर कॉलेज को मिला।
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में डा. अभिषेक कुलश्रेष्ठ, डा. मुकेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य आरपीएम कॉलेज, डा. आरएन सिंह, सीजी मौर्या, अरूण माहेश्वरी, वीपी कौशिक, जीवी पाटिल प्रधानाचार्य एसएसडी स्कूल आदि लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप गुप्ता के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुशवाह, सह-संयोजक अंकित कुशवाह व अमित कुशवाह ने सभी छात्रों को बधाई दी।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
मेला श्री दाऊजी महाराज में हुआ साइंस क्विज का आयोजन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email