हाथरस-31 अगस्त। अगले माह 9 सितम्बर बलदेव छठ से शुरू हो रहे मेला श्रीदाऊजी महाराज के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ लगा हुआ है। मेले की तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए एसडीएम सदर नीरज शर्मा नें मेला परिसर का निरीक्षण किया।
उन्होंने परिक्रमा मार्ग, दंगल, स्टेज, झूले, खेल-तमाशे वाले चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर जिला पंचायत व पालिका कर्मियों को मेला परिसर में सफाई, पेयजल व सड़क आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला पंडाल मे हो रहे जलभराव की जल्द से जल्द निकासी व मेला पंडाल मे डाली गयी मिट्टी से जगह को समतल किये जाने के निर्देश दिये।
वहीं क्षेत्रीय सभासद अजय राज नें भी एसडीएम सदर नीरज शर्मा से मेला परिसर क्षेत्र मे नए हैंडपंप लगवाने व मरम्मत, मेले के मुख्य मार्गों की सड़क मरम्मत, नाले और पथ प्रकाश व्यवस्था, जर्जर विधुत तारों को ठीक कराने की मांग की। एसडीएम ने मेला परिसर में पार्किंग, शिविर, दुकानों एवं आने-जाने मार्गों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर तहसीलदार, एसडीएम पेशकार हीरा सिंह, नत्थीलाल पाराशर, मुख्य सफाई व्यवस्थापक सूरज हंसमुख, बॉबी चैहान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
मेला श्री दाऊजी महाराज परिसर का एसडीएम नें किया निरीक्षण जलभराव निकासी व सफाई के दिये निर्देशःसभासद नें जर्जर मार्गों की मरम्मत की उठायी मांग
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email