हाथरस-14 सितम्बर। मेला श्री दाऊजी महाराज में मेला रिसीवर कैम्प में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीष्मपाल सिंह सदस्य पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने की। दीप प्रज्जवलन मनोज कुशवाहा प्रधानाचार्य ओमवती इण्टर कालेज ने किया। मुख्य अतिथि रूप में वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. पी.पी. सिंह डायरेक्टर प्रेम रघु पैरामेडीकल कालेज उपस्थित रहे। अतिथि रूप में. डा.सी.जी मौर्य, प्रवक्ता बागला इण्टर कॉलेज, त्रिलोकीनाथ शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता ओमवती देवी इण्टर कालेज, आनन्द कुशवाहा समाजसेवी, यादवेन्द्र सिंह बघेल अध्यक्ष सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग महासंघ, भरतसिंह कुशवाहा एड, डा. अन्नू कुशवाहा अध्यक्ष लव कुश कमेटी हाथरस, अशोक गोला सभासद, डा. सोमेश कुशवाहा, सूरज पाल राघव अध्यक्ष ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप) जनपद हाथरस, अनिल कुशवाहा (क्रेकर सर) आदि मौजूद रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग पन्द्रह विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 42 प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों के साथ-श्रीमती गरिमा राठी दून पनिलक स्कूल, श्रीमती रेनूराज-रामचन्द्र गल्र्स इण्टर कालेज, श्रीमती सोनिया देवी सुरजोबाई बालिका इण्टर कालेज, गायत्री विश्वकर्मा, रतन प्रकाश उपाध्याय ए. बी. न इण्टर कालेज आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
चित्रकला प्रतिगोगिता के निर्णायक मण्डल में चित्रकार हरी किशन कुशवाहा (हंसकला), आदेश प्रवक्ता. अक्रूर इण्टर कालेज की भूमिका रही। परिणाम स्वरूप कु. करिश्मा सुपुत्री शिवओम सिंह (प्रथम स्थान) सुरजोबाई बालिका इण्टर कालेज, कु. रागिनी पुत्री भीकचन्द्र (द्वितीय स्थान) सुरजोबाई बालिका इण्टर कालेज, कु. प्रियांशी वर्मा पुत्री राजकुमार रामचन्द्र अग्रवाल इण्टर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के संयोजक उमेश कुमार कातिब, सहसंयोजक-डॉ.आर.एन. सिंह प्रवक्ता अक्रूर इण्टर कॉलेज, सहसंयोजक जयप्रकाश कुशवाह समाजसेवी का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन देवेन्द्र शास्त्री ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
मेला रिसीवर कैम्प में उमेश कुमार कातिब के निर्देशन में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email