हाथरस- 21 सितंबर।पं. किशोरीलाल स्मृति योग संस्थान द्वारा प्रांतीय लक्खी मेला दाऊजी महाराज के मेला पंडाल के पीछे मुख्य रिसीवर कैंप में पं. किशोरीलाल स्मृति समारोह में कल 22 सितंबर को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जनपद के माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से वर्ष 2024 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के (व्यवसायिक विषय के अंक छोड़कर)80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए 133वां पं. किशोरीलाल स्मृति पुरूस्कार समारोह के संयोजक डॉ. जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी ने बताया है कि जनपद के प्रथम व द्वितीय छात्र व छात्राओं को विशेष पुरस्कृत किया जाएगा।वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय है “क्या भारत में एक देश एक कानून आवश्यक है”? प्रतियोगिता में जिस विद्यालय के विद्यार्थी प्रथम आएंगे उस विद्यालय को पं. किशोरीलाल स्मृति चल वैजयंती शील्ड दी जाएगी तथा द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र व छात्राओं को विशेष पुरस्कृत किया जाएगा।।
उन्होंने जनपद के सभी प्रधानाचार्य से अनुरोध किया है कि वह दो छात्र-छात्राओं के नाम वाद विवाद प्रतियोगिता हेतु तथा सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्र व छात्राओं की अंक तालिकाओं की प्रमाणित छाया प्रति संस्था के संस्थापक डॉ.जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी को “फौजी भवन” नवल नगर पर भेज दें।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
मेला में 133 वां पं. किशोरीलाल स्मृति पुरूस्कार समारोह कल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email