हाथरस-21 सितंबर। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 113 वें मेला महोत्सव में विशाल मंडलीय पत्रकार सम्मेलन कल 22 सितंबर को सुबह 10 बजे से मेला पंडाल में आयोजित होगा तथा पत्रकार सम्मेलन की सभी तैयारियां को पूर्ण कर लिया गया है।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए विशाल मंडलीय पत्रकार सम्मेलन के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार वाष्र्णेय ने बताया है कि विशाल मंडलीय पत्रकार सम्मेलन सुबह 10 बजे से लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में आयोजित होगा और सम्मेलन में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार एवं प्रेस छायाकार बंधुओं का मंडलीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में पत्रकारिता जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करने आ रही है। उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओ से सम्मेलन में पहुंचने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
मेला में विशाल मंडलीय पत्रकार सम्मेलन कल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email