हाथरस-10 सितंबर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक प्रांतीय 113वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में मेला पंडाल में रविवार रात विशाल स्वांग नौटंकी का कार्यक्रम आयोजित किया गया और विशाल स्वांग नौटंकी का कार्यक्रम स्वांग विधा के जनक एवं इस विधा को देश-विदेश तक पहुंचने वाले पं. नाथूराम गौड की स्मृति में आयोजित किया गया तथा नौटंकी का नगाड़ा पूरी रात संयोजक मोहित उपाध्याय के नेतृत्व में मेला पंडाल में गूंजता रहा। जबकि नौटंकी को देखने के लिए उमड़ी भीड़ ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाते हुए चार चांद लगा दिए।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के 113वें आयोजन में रविवार की रात मेला पंडाल में कार्यक्रम संयोजक एवं भाजपा किसान मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोहित उपाध्याय एंव कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा नेता मनोज कुशवाहा के संयुक्त नेतृत्व में विशाल स्वांग नौटंकी का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा विशाल स्वांग नौटंकी कार्यक्रम का उद्घाटन निवर्तमान पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष मूलचंद्र वाष्र्णेय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर आयोजकों में संयोजक मोहित उपाध्याय, कार्यक्रम अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, सह संयोजक कन्हैया सेठ, देवेश गौतम, स्वागत अध्यक्ष लवकुश पचैरी द्वारा अतिथियों का फूलमालाओं से लादकर जहां जोरदार स्वागत किया गया। वहीं उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया।
विशाल स्वांग नौटंकी कार्यक्रम में मथुरा के कलाकारों द्वारा इंदल हरण कथा पर नौटंकी का मंचन किया गया। नौटंकी का शुभारंभ गंगा स्नान के प्रसंग से हुआ तथा नौटंकी में जिसमें आल्हा ऊदल के प्रभुत्व बुंदेलखंड का प्रमुख रूप से वर्णन किया गया और कार्यक्रम में स्वांग कलाकारों द्वारा ऐसी प्रस्तुति दी गई कि मेला पंडाल में स्वांग प्रेमी जनता की उमडी भारी भीड़ जहां की तहॉ बैठी रही और स्वांग नौटंकी कार्यक्रम सुबह की भोर तक चलता रहा और पूरी रात स्वांग नौटंकी का नगाड़ा गुंजता रहा। बीच-बीच में महिला कलाकारों द्वारा नृत्य के माध्यम से जहां समां बांधा गया। वहीं कार्यक्रम में जोकर की भूमिका निभा रहे कलाकार द्वारा लोगों को खूब गुदगुदाया गया।
इस मौके पर विशाल कव्बाली कार्यक्रम के संयोजक शरद उपाध्याय नंदा, बीके भावना बहन, राहुल गौड, बालकिशन शर्मा बालो गुरु, पन्नालाल शर्मा, संजय अग्रवाल, विवेक कौशिक, नरोत्तम सिंह ठेकेदार, केदारीनाथ ताऊ भाजपा किसान मोर्चा के शहर अध्यक्ष दिलीप चैधरी आदि तमाम लोग मौजूद थे। जबकि कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल आंधीवाल एडवोकेट व भाजपा नेता कृष्णमुरारी वाष्र्णेय द्वारा किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
मेला में विशाल नौटंकी रही ऐतिहासिक कलाकारों ने मचाई धूमःजमी रही भीड़
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email